अदरक कई बिमारियों के लिए रामबाण कहलता हैं। अदरक की चाय को खासी झुकाम में पिया जाए तो जल्द से छूमंतर हो जाता हैं झुकाम। ठीक वैसे ही अदरक के पानी में भी उतने ही लाभ हैं जितने की उसकी चाय में। आईये जानते हैं अदरक के पानी के लाभ।
क्या आपको भी किडनी की बीमारी है? तो अपनाएं ये 8…
कैसे बनाएं अदरक का पानी
एक कप पानी में अदरक का एक छोटा टुकड़ा डालकर 5 मिनट तक उबालें। ठंडा होने पर इसे पिएंं।
कैंसर से बचाए
अदरक में एंटी कैंसर प्रोपर्टी पाई जाती हैं। इसका पानी पीने से लंग्स, प्रोटेस्ट, ओवेरियन, कोलोन, ब्रेस्ट, स्किन और पेन्क्रिएटिक कैंसर से बचाव होता है।
हार्ट बर्न दूर करने में है मददगार
खाना खाने के 20 मिनट बाद एक कप अदरक का पानी पिएं। यह बॉडी में एसिड की मात्रा कंट्रोल करता है। इससे हार्ट बर्न की प्रॉब्लम दूर होती है।
डाइजेशन सुधारे में है मददगार
अदरक का पानी बॉडी में डाइजेस्टिव जूस को बढ़ाता है। इससे खाना डाइजेस्ट करने में हेल्प मिलती है।
वजन घटाए में है मददगार
अदरक का पानी पीने से बॉडी का मेटाबॉलिज़्म सुधरता है। ऐसे में फैट तेज़ी से बर्न होता है और वजन घटाने में हेल्प मिलती है।
डायबिटीज़ कंट्रोल करने में है मददगार
रेग्युलर अदरक का पानी पीने से बॉडी का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है। इससे डायबिटीज़ की आशंका कम होती है।
मसल्स पेन दूर करने में है मददगार
अदरक का पानी पीने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। इससे मसल्स रिलैक्स होती हैं और मसल्स पेन दूर होता है।
इम्युनिटी बढ़ाए
अदरक का पानी पीने से बॉडी की इम्युनिटी बढ़ती है। इससे सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन का खतरा टलता है।
कफ दूर करे
अदरक में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होती है। इसका पानी पीने से कफ की प्रॉब्लम दूर होती है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर