जालंधर। मोबाइल फोन कम्पनी जिओनी ने शुक्रवार को हैक्सा कोर 1.5 गीगा हर्ट्स प्रोसेसर युक्त स्मार्टफोन जीपैड जी5 उतारा।…
कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर यूटी इलेक्ट्रानिक्स प्रालि के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने इस मौके पर बताया कि 5.5 इंच स्क्रीन वाला एंड्रायड किटकैट जी5 फोन में आठ मेगापिक्सल रियर तथा सेल्फी के लिए दो मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा इसमें एक गीगाबाइट (जीबी) रैम, आठ जीबी इंटर्नल मेमोरी और 2400 एमएएच बैटरी है जो हार्टबीट सिंक्रोनाइजिंग के साथ कम पावर का उपयोग कर ज्यादा देर तक चलती है। उन्होंने बताया कि पंजाब का स्मार्टफोन बाजार में सात प्रतिशत हिस्सेदारी है।