नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी जियोनी ने 4 जी और वीओएलटीई समर्थित अत्याधुनिक स्मार्टफोन एस6 को भारत में पेश करने की घोषणा की है। इस मोबाईलफोन की कीमत 19999 रुपए है।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि अल्ट्रास्लिम डिजायन वाला यह स्मार्टफोन 4जी एलईटी और वीओएलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपर्रेंटग सिस्टम और 1.3 गीगाहट्र्ज 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन का रैम तीन जीबी और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 13 एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3150 एमएएच की बैटरी है। यह फोन ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।