विशाखापत्तनम। चीन की मोबाइल फोन कंपनी जियोनी ने भारत में बना अपना पहला स्मार्टफोन ‘एफ103’ सोमवार को लांच किया। इसके साथ ही कंपनी ने विनिर्माण योजनाओं के तहत 300 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है।
विशाखापत्तनम में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंबाबू नायडू की उपस्थिति में जियोनी इंडिया के सीईओ अरविंद वोहरा तथा जियोनी के अध्यक्ष विलियम लू ने यह फोन पेश किया।
कंपनी के लिए यह फोन इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माता फाक्सकॉन ने श्रीसिटी में बनाया है। वोहरा ने कहा कि कंपनी की यह मेक इन इंडिया पहल भारत के प्रति उसकी प्रतिबद्धा का एक और उदाहरण है।
कंपनी 2015-16 में बिक्री दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एफ103 में 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी की रैम है और यह 4जी फोन है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी आयातित ‘एफ103’ पहले से ही बेच रही थी लेकिन अब वह ‘मेड इन इंडिया’ संस्करण बेचेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।
कंपनी ने कहा कि अगले साल मार्च से भारत में बिकने वाले सभी 4जी स्मार्टफोन यहीं बनेंगे। मुख्यमंत्री नायडू ने इस अवसर पर कंपनी को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।