नई दिल्ली। चीन की कंपनी जियोनी ने बाजार में एक नया स्मार्टफोन जियोनी एम6एस प्लस लॉन्च किया है। यह पिछले साल लॉन्च किए गए एम6 प्लस का अपग्रेड वर्जन है।
कंपनी ने इसे दो मेमोरी वेरिएंट 64जीबी और 256जीबी में लॉन्च किया है। 64जीबी मेमोरी वाले हैंडसेट की कीमत 3,499 युआन लगभग 35000 रुपए और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन लगभग 40,240 रुपए है।
जियोनी एम6एस प्लस में 6जीबी रैम मौजूद है। इसके अलावा इस डिवाइस में 64जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मौजूद हैं। जियोनी एम6एस प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर मौजूद है। इस डिवाइस में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है।
iVoomi ने पेश किए Me 1 और Me 1+ स्मार्टफोन
लेटेस्ट गेजैस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
इसके अलावा इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो कई ब्यूटिफिकेशन मोड सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस का रिजल्यूशन 1920गुना1080 है।
रिलायंस जियो न्यूज और आॅफर्स के लिए यहां क्लीक करें
Jio ने पेश किए 13 न्यू पोस्टपेड और प्रीपेड ऑफर
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है। वहीं, 6020एमएएच की पावरफुल बैटरी भी है। जियोनी की इस डिवाइस में 6 इंच अमोल्ड डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा इस डिवाइस में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन मौजूद है। अभी यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसके अलावा इस डिवाइस में 4जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 मौजूद है। इस डिवाइस की थिकनेस 8.25एमएम और वजन 215 ग्राम है। इसके अलावा इस डिवाइस में 3.5एमएम जैक मौजूद है।