![जियोनी इंडिया ने बेजल-विहीन ‘एम7 पॉवर’ उतारा जियोनी इंडिया ने बेजल-विहीन ‘एम7 पॉवर’ उतारा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/m7-power.jpg)
![Gionee M7 Power With 5000mAh Battery Launched in India](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/m7-power.jpg)
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए चीनी कंपनी जियोनी इंडिया ने बुधवार को ‘एम7 पॉवर’ 16,999 रुपए में लांच किया, जिसमें एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ विशिष्ट 3डी फोटो फीचर है।
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 8एमपी का अगला कैमरा तथा 5,000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जो 25 नवंबर से खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इस छह इंच की स्क्रीन वाले डिवाइस की प्री-बुकिंग अमेजन पर 17 नवंबर से 24 नवंबर के बीच की जा सकती है।
जियोनी इंडिया के निदेशक (वैश्विक बिक्री) डेविड चांग ने कहा कि ‘एम7 पॉवर’ एक और सहज ज्ञान युक्त उत्पाद है, जो सच्चे अर्थो में, यूजर्स को उच्चस्तर की गुणवत्ता और निर्बाध अनुभव के साथ सशक्त बनाएगा। इसमें 3डी फोटो कांसैप्ट से लेकर फुलव्यू इनफिनिटी डिस्प्ले है।
चांग अब कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रमुख भी हैं। वह साल 2018 तक जियोनी को देश के शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल करना चाहते हैं। कंपनी ने अब तक देश में 1.25 करोड़ फोन की बिक्री की है और इसकी बाजार हिस्सेदारी छह फीसदी है।
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।