सबगुरु न्यूज (परीक्षित मिश्रा)-सिरोही। खंडेलवाल समाज के महासंघ के मेले में हिस्सा लेने डोडूआ निवासी तमिलनाडू के व्यापारी गिरधारीलाल की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गिरधारीलाल की ओर से उन्हें गाली-गलौच इस हत्या का त्वरित कारण बनी।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गिरधारीलाल पुत्र उमाराम खंडेलवाल के पुत्र हेमंत की रिपोर्ट के आधार पर गिरधारीलाल हत्याकांड के जांच के दौरान इस हत्या की साजिश में शामिल रानीवाडा निवासी पारस खंडेलवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
उससे मिली जानकारी के अनुसार इसं हत्याकांड के पीछे मुख्य हाथ रानीवाडो निवासी देवीचंद पुत्र पुखराज खंडेलवाल तथा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के उदपुर थानांतर्गत खीरी गांव निवासी कृपाशंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पारस खंडेलवाल और देवीचंद गिरधारीलाल के बडे पुत्र के ममिया ससुर हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह ने बताया कि इन परिवारों में पहले ही मृतक के पुत्र और पुत्रवधु के मध्य चल रहे विवाद को लेकर संबंधों में खटास थी। शनिवार को जब गिरधारीलाल देवीचंद और पारस खंडेलवाल के परिवार की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा तो वहां पर भी देवीचंद आदि ने अपनी भांजी के संबंध में गिरधारीलाल से चर्चा की।
चर्चा के दौरान बातचीत बिगडी तो गिरधारीलाल ने उन्हें गाली-गलौच भी कर दी। इस पर पहले ही रार पाले हुए देवीचंद व पारस आदि ने गिरधारी लाल को मारने की साजिश रच की। उसका पीछा करके विजयपताका तीर्थ के पास ही उसकी हत्या कर दी।
-डीसा से पकडा देवीचंद को
पुलिस ने डीसा से गिरफ्तार किया। वहीं हत्या में प्रयुक्त की गई डस्टर गाडी में चालक कृपाशंकर यादव को डीसा बाॅर्डर पर स्थित सिरोही जिले के ही मंडार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस हत्या में प्रयुक्त डस्टर पारस खंडेलवाल की है।
-पारस का रिमांड 27 को होगा पूरा
इस प्रकरण में सबसे पहले पकडे गए साजिशकर्ता पारस खंडेलवाल से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसकी रिमांड अवधि 27 मई को पूरी होगी। इस हत्या के मुख्य आरोपियों को भी गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
related news…
https://www.sabguru.com/police-disclose-girdharilal-murder-case-in-laws-killed-him/