Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
किशोरी को अगवा कर तीन युवकों ने लूटी अस्मत – Sabguru News
Home India City News किशोरी को अगवा कर तीन युवकों ने लूटी अस्मत

किशोरी को अगवा कर तीन युवकों ने लूटी अस्मत

0
किशोरी को अगवा कर तीन युवकों ने लूटी अस्मत
girl allegedly abducted and gangraped by three persons for two days in bijnor
girl allegedly abducted and gangraped by three persons for two days in bijnor
girl allegedly abducted and gangraped by three persons for two days in bijnor

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में तीन युवक अपने घर के पड़ोस में रहने वाली एक किशोरी के साथ शुक्रवार देर रात सामूहिक बलात्कार कर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार खुजरी जट गांव में अपनी रिश्तेदारी से घर वापस लौट रही एक किशोरी के गांव के तीन युवकों ने अगवा करने के बाद उसके साथ दुराचार किया।

किशोरी बाद में बेसुध हालत में एक आरोपी के घर के पास पड़ी मिली। मामला दर्ज करके पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।