जोधपुर। जिले के शेरगढ़ तहसील में सांई गांव में पड़ौसी होने का फायदा उठाकर एक युवक ने युवती से संपर्क साधा, मोबाइल पर जान पहचान बढ़ाई और उसका मानसिक रूप से शोषण करने लगा।
आहत पीडि़ता ने आखिरकार आत्महत्या कर ली। हादसे के करीब पांच माह बाद कल मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
साई निवासी एक युवक ने बताया कि वे चार- पांच भाई बहन है। उसकी चौथे नम्बर की बहन के पास उसकी मां का मोबाइल फोन रहता था। बातों ही बातों में खेत के पड़ौसी कंवरलाल उर्फ कंवराराम पुत्र मदनलाल ढोली निवासी सांई ने उसके नम्बर ले लिए और बाद में उसको इस फोन पर परेशान करने लगा।
पुलिस को दी जानकारी में मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी उसकी बहन को मिलने के लिये एकांत में बुलाने के लिए धमकियां देने लगा और नहीं आने पर मोबाइल रिकार्डिंग सार्वजनिक करने की धमकियां दी जिससे आहत होकर 21 मार्च को उसकी बहन ने दोपहर में घर से निकलकर पड़ौस में ही रहने वाले लाखाराम के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली।
वक्त वारदात तो परिजनों ने हादसा ही समझा। मगर बाद में जब जांच पड़ताल की तो पड़ौसी कंवरलाल की करतूत सामने आयी।
परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर मृतका के भाई ने न्यायालय की शरण ली और अब पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर आरोपी कंवरलाल उर्फ कंवराराम पुत्र मदनलाल ढोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।