दुमका। झारखंड में दुमका जिले के गौशाला रोड निवासी एक छात्रा ने घर में शौचालय नहीं रहने से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपमहानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने शनिवार को इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलने के बावजूद इस तरह की घटना काफी दुखद है। समाज को इस मामले में तेजी से अभियान चलाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। वहीं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर है। इससे अभियान के रूप में कार्यान्वित किया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच से पता चला है कि गौशाला रोड निवासी श्रीकांत यादव ट्रक चालक है। उनकी पुत्री खुशबू कुमारी बीए पार्ट वन की छात्रा थी।