वेल्लूर। द्रमुक में दूसरे नंबर के नेता एम. के. स्टालिन के ‘नमक्कु नामे’ अभियान के दौरान बुधवार को नम आंखों के साथ एक कि शोरवय लड़की शराब की बोतल लेकर पहुंच गई और स्टालिन को दिखाने लगी।
वह यहां उनसे अगले साल उनकी सरकार आने पर शराब पर पाबंदी लागू करने का आश्वासन चाहती थी।
इस छात्रा ने स्टालिन से कहा कि शराब पीने की बुरी आदत की वजह से वह अपने पिता को खो चुकी है। उसने कहा कि वेल्लूर अपने शराब के ठेकों के लिए कुख्यात है। शराब पीना एक बड़ी बुराई है, इस वजह से मैं अपने पिता को खो चुकी हूं।
वह यहां स्टालिन से यह आश्वासन लेने आई थी कि यदि अगले साल अप्रेल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों में यदि द्रमुक जीतती है तो वह शराब पर पाबंदी लागू करे। इस पर स्टालिन ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, यदि द्रमुक सत्ता में आती है तो शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाएगी।
इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। हमारे पार्टी प्रमुख कलैंगर एम. करूणानिधि ने शराब पीने की इस आदत को छुड़ाने का निर्णय किया है। तो चिंता ना करो। द्रमुक ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि यदि वह सत्ता में आती है तो शराब पर पाबंदी लागू करेगी।