Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
करो प्यार है, वर्ना तेजाब डालकर चेहरा कर दूंगा बेकार - Sabguru News
Home India City News करो प्यार है, वर्ना तेजाब डालकर चेहरा कर दूंगा बेकार

करो प्यार है, वर्ना तेजाब डालकर चेहरा कर दूंगा बेकार

0
करो प्यार है, वर्ना तेजाब डालकर चेहरा कर दूंगा बेकार
girl declines love proposal, boy threatens her with acid attack in kanpur
girl declines love proposal, boy threatens her with acid attack in kanpur
girl declines love proposal, boy threatens her with acid attack in kanpur

कानपुर। महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी क्रम को बढ़ाते हुए जबरन साथ रहने का दबाब बना रहे पूर्व प्रेमी ने अपने प्रेमिका को सरेराह पीटा और तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी दे डाली।

प्रेमी के पिटाई के बाद घर पहुंची प्रेमिका ने परिवार को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। घरवालों ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में रहने वाले पूर्व आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी की बेटी क्षेत्र के ही कंप्यूटर कोचिंग करती है। छात्रा के मुताबिक देरशाम कोचिंग से छुटटी होने के बाद वह आशादेवी मन्दिर में दर्शन करने के लिए गई। मन्दिर में उसे रंजीत नाम का एक युवक मिला।

युवती ने बताया कि रंजीत से पिछले एक साल से प्रेमप्रंसग चल रहा है। जहां फोन पर बात करने के लिए युवक ने युवती के ही आईडी से सिम निकलवा रखा था, जिससे वह प्रेमिका से फोन बात करता था।

युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले ही प्रेमी के करतूतों का पता चला तो उसने संबंध तोड़ लिया। संबध टूटने के बाद से प्रेमी उसे आये दिन प्रताडि़त करने लगा। जहां देरशाम वह मन्दिर आया और उसने पुरानी कुछ फोटो दिखा कर ब्लैकमेल करने लगा। जहां युवती ने फोटो हटाने के लिए प्रेमी का विरोध किया तो युवक ने उसको सरेराह पीटाई कर दी।

युवती का आरोप है कि मारपीट के साथ ही युवक ने वीडियों को फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी भी दी। उधर पिटाई के बाद जब छात्रा घर पहंुची तो मां को प्रेमी द्वारा की गई बदसलूकी की दास्तां बयां की।

इस पर पीडि़त परिवार ने छात्रा के साथ कल्यानपुर थाने पहुचे और युवक के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।