मुंबई। मराठा समुदाय में सामाजिक बुराई दहेज के चलन की वजह से महाराष्ट्र के एक गांव में अपने गरीब पिता का बोझ कम करने के लिए युवती ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि लातूर जिले के वघोली गांव की रहने वाली शीतल व्यंकट वयाल 21 ने सुबह एक कुएं में कूद कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
शीतल का सुसाइड नोट कहता है कि मेरे माता-पिता गरीब हैं और उनके पास मेरी शादी के लिए पैसे नहीं है। मैं अपने पिता का बोझ कम करने और मराठा समुदाय में दहेज चलन को खत्म करने के लिए अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं।
एक साल में इस गांव में यह दूसरी ऐसी घटना है। मोहिनी 18 ने पिछले साल जनवरी में खुदकुशी कर ली थी ताकि उसके गरीब किसान पिता को उसकी शादी के लिए दहेज न देना पड़े।