हावड़ा। स्कूल की तीसरी मंजिल से एक छात्रा ने छलांग लगाकर कर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीरघायल अवस्था में छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना हावड़ा के शिवपुर स्थित श्रीजैन विद्यालय की हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कूल प्रबंधक द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मोबाइल लेकर आने पर पाबन्दी लगाई हुई हैं। मंगलवार को कक्षा चलने के दौरान शिक्षिका ने एक छात्रा के बैग से मोबाइल बरामद किया जिसके बाद उससे उक्त मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई।
स्कूल प्रवंधन की ओर से उक्त छात्रा को अगले दिन अपने अभिभावक के साथ स्कूल आने व स्कूल प्रबंधन से मुलाकात करने का निर्देश दिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही उक्त छात्रा ने अस्पताल के तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी।
आनन फानन में स्कूल प्रबंधक ने उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक़ उक्त छात्रा के सिर में चोट लगी हैं फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया हैं।
घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी व छात्रा के अभिभावक को सूचना कर दी गई। पुलिस का प्राथमिक अनुमान हैं कि अभिभावकों को घटना की जानकारी न हो पाए इसलिए उक्त छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की।