Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोबाइल शॉप पर रिचार्ज करवाने गई किशोरी का देहशोषण – Sabguru News
Home India City News मोबाइल शॉप पर रिचार्ज करवाने गई किशोरी का देहशोषण

मोबाइल शॉप पर रिचार्ज करवाने गई किशोरी का देहशोषण

0
मोबाइल शॉप पर रिचार्ज करवाने गई किशोरी का देहशोषण
girl raped for three month by mobile shop keeper in jodhpur
girl raped for three month by mobile shop keeper in jodhpur
girl raped for three month by mobile shop keeper in jodhpur

जोधपुर। तीन माह पूर्व मोबाइल शॉप पर रिचार्ज कराने गई एक नाबालिग के साथ दुकानदार ने नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया और इस दौरान बनाई वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर यौन शोषण करना शुरू कर दिया।

तीन माह से चल रहे इस यौन शोषण के दौरान सप्ताह भर पहले आरोपी ने अपने साथ अन्य का साथ देने का भी दबाव बनाया। पीड़िता ने इंकार करने के साथ बचाव के लिए चिल्लाई तो आरोपी का साथी मौके से भाग छूटा। पीड़िता ने निरंतर योैनशोषण से परेशान होकर कल पुलिस की शरण ली।

नया बेरा तिंवरी निवासी एक 17 वर्षीया नाबालिग ने पुलिस को बताया कि करीब तीन माह पूर्व वह कस्बे में ही स्थित एक दुकान न्यू श्रीराम मोबाइल पर रिचार्ज कराने के लिए गई।

वहां पर दुकानदार युवराज पुत्र भंवरलाल ने उसको कोई ठंडा पेय पदार्थ पिलाया जिसके बाद उसको चक्कर और बेहोशी की हालत हो गई। इस बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी उसको दुकान के अन्दर बने कमरे में लेकर गया और वहां पर उसके साथ बलात्कार करने के साथ उसके अश्लील क्लिप भी बना दिए।

पीड़िता ने बताया कि करीब दो ढाई घंटे बाद जब उसको होश आया तो उसको अपने साथ हुए अत्याचार का पता लगा जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने बलात्कार करने के दौरान बनाई वीडियो क्लिप गांव में सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी देकर उसको घर भेज दिया।

इस तीन माह के दौरान कई बार आरोपी उसको अपनी दुकान पर बुलाता और उसके साथ यौन शोषण करता। करीबन सप्ताह पूर्व आरोपी ने उसको अपनी दुकान पर बुलाया और दुकान के अन्दर पहले से बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ भी हम बिस्तर होने का दबाव बनाया लेकिन उसने हिम्मत करके बचाव के लिए चिल्लाने लगी। आरोपी का साथी मौके से भाग छूटा।

यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की शिकार किशोरी ने आरोपी की करतूत पहले परिजनों को और बाद में कल पुलिस थाने में पेश होकर कर दी। पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर बलात्कार और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।