Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
युवती के साथ रेप के बाद युवक ने घोंपा चाकू – Sabguru News
Home Bihar युवती के साथ रेप के बाद युवक ने घोंपा चाकू

युवती के साथ रेप के बाद युवक ने घोंपा चाकू

0
युवती के साथ रेप के बाद युवक ने घोंपा चाकू
girl was stabbed by a youth after rape at kishanganj in bihar
girl was stabbed by a youth after rape at kishanganj in bihar
girl was stabbed by a youth after rape at kishanganj in bihar

किशनगंज। बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के पतरबा गांव में एक युवक ने युवती के साथ रेप करने के बाद उसे चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पतरबा गांव के निकट सुनसान स्थान से 18 वर्षीय एक युवती को घायलावस्था में बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार कोचाधामन थाना के परलाबाड़ी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय एक युवक के साथ युवती का प्रेम प्रसंग था और बुधवार तड़के युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

घायल युवती को मरा हुआ समझ कर युवक उसे सुनसान स्थान पर छोड़ दिया और फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि पीडि़त युवती पतरबा गांव की रहने वाली है जिसके बयान पर संबंधित थाना में युवक के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या करने के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया है। युवक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।