न्यूयॉर्क। कुछ घटनाओं को लेकर सेल्फी स्टिक की भले ही आलोचना हो रही है, लेकिन मैसाचुसेट्स में यह स्टिक एक डूब रही लड़की की जान बचाने में बेहद मददगार साबित हुआ।
टेक्सास की एरिन जॉन्स (16) मैसाचुसेट्स के नानटुककेट में तैर रही थी। समुद्र में एक गो प्रो तथा एक सेल्फी स्टिक की सहायता से वह परिवार के साथ छुट्टियों के आनंद को फिल्मा रही थी। अचानक एक तेज लहर ने उसे गहरे पानी में खींच लिया।
उसने बताया कि मैंने ढेर सारा पानी पी लिया था और मैं सांस नहीं ले पा रही थी। उसके पिता डेरिक जॉन्स ने सेल्फी स्टिक के दूसरे हिस्से को पकड़ा और पानी से बाहर निकलने में उसकी मदद की। लेकिन एक तेज लहर के कारण यह प्रयास करते वह खुद पानी में खिंचे चले गए।
लाइफगार्ड व तट पर मौजूद लोग उसके पिता की सहायता करने पहुंचे। स्थानीय मीडिया ने डेरिक के हवाले से कहा कि मैंने मरींस के साथ विदेशों में कई जगह यात्रा की है, लेकिन ऐसा डर पहली बार महसूस हुआ। मैं लगभग बेहोश हो चुका था और जब मुझे ट्रक पर लादा जा रहा था, बचावकर्मियों ने कहा कि मेरा ऑक्सीजन स्तर बेहद कम हो चुका था।