सिरोही। बग्गीखाना स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार सुबह की पारी में स्कूल के मुख्यद्वार पर ताला ठोक दिया और संगीत अध्यापक की मांग को लेकर आंदोलनरत हो गईं।…
देखते ही देखते स्कूल परिसर के बाहर भीड़ जमा हो गईं। इधर इत्तिला मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर समझाइश के बाद संगीत अध्यापक की हाथो हाथ वैकल्पिक व्यवस्था की गईं। ताले की चाबी कहां रह गईं, पता नहीं चला और आखिर अध्यापकों ने ताला तोडक़र छात्राओं को स्कूल के भीतर किया और शिक्षण कार्य सुचारु हुआ। ज्ञात रहे कि पूर्व में बग्गीखाना स्कूल की छात्राओं ने संगीत में अपना वर्चस्व कायम किया था और कई बार पदक भी हासिल किए थे।
लग गयी भीड
शिक्षक संगीत का नही था, लेकिन विरोध मे सभी छात्राए उतर गयी परिणाम ये हुआ कि इतनी सारी छात्राओ के सडक पर आ जाने से जैसे रास्त हि जाम हो गया. इनके विरोध को देख्ते हुए यगा लोगो क भि मज्मा लग्ने लगा.