4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु”
साला जब हम चार साल के थे
तो 1 ही वर्ड याद था..
वही गाते फिरते थे…
“शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान”!
कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे:
“कितने आराम से सो रहे हे ये लोग”
उतने में एक मुर्दा खडा हो गया और बोला:
क्यों नहीं सोएंगे, जान दे के जगह ली है!
मैडम, बच्चे से::
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????
बच्चा-
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन
एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी:
ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me..
तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया,
और बोला हिम्मत है तो आगे गा !!
बेटा (पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना हे फंक्सन हे .
पापा : क्यों ?
बेटा : 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी .
पापा: ये ले 10 रूपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!
हमको तीन तलाक़ वाली फ़ेसिलिटी नहीं चाहिए ..
बस इतना करवा दो की
तीन बार “मायके जा…… मायके जा …… मायके जा ……”
बोलने पर बीबी को 10 दिन के लिए मायके जाना compulsory हो जाये।
पति : मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती?
पत्नी :
लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो
संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।