सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिले के मावली में दर्दनाक हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक्सकेवेटर पौधरोपण के लिए गड्ढे कर रहा था और बालिका चपेट में आ गई।
मामला उदयपुर जिले के मावली तहसील मुख्यालय पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे का है। वहां दलपत सुराणा नाम के व्यक्ति की जमीन पर पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदने का काम चल रहा था। आठ साल की बालिका सपना मजदूर पिता सुखलाल निवासी वल्लभनगर के साथ आई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक्सकेवेटर चालक को गिरफ्तार कर एक्सकेवेटर को कब्जे में लिया। पुलिस ने बालिका का शव मावली सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।