मुंबई। उपभोक्ता इंटरनेट कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर में चल रहे पुनर्गठन प्रक्रिया की मार 136 कर्मचारियों पर पडी है। इस पुनर्गठन के चलते छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों को नई जगह तलाश करनी होगी।
मालूम हो कि गिरनार सॉफ्टवेयर कारदेखो डॉट कॉम, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स डॉट कॉम जैसी वेबसाइटों का परिचालन करती है। बीते दो साल से कंपनी कई अधिग्रहण कर रही है और लाभ आने की प्रक्रिया के तहत नौकरियों में कटौती कर रही है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुद को लाभ में लाने और ‘बाहरी निवेशक कोष पर अपनी निर्भरता’ कम करने का निर्णय किया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक अमित जैन ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कंपनी के लक्ष्यों को पाने के लिए हमें विभिन्न स्तरों पर लागत कटौती करनी होगी।
इस प्रक्रिया में एक महत्त्वपूर्ण और दुखदाई निर्णय यह लेना पड़ा है कि हमें गिरनार परिवार के 136 सदस्यों को अपने से दूर करना होगा।