Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
break fast ke fayde | ब्रेकफास्ट करने से पहले दे इन बातो का ध्यान!
Home Health ब्रेकफास्ट करने से पहले दे इन बातो का ध्यान!

ब्रेकफास्ट करने से पहले दे इन बातो का ध्यान!

0
ब्रेकफास्ट करने से पहले दे इन बातो का ध्यान!
If you have to stay fit then do not ever eat breakfast

Give attention to these things before breakfast!

कहा जाता हैं की सब खाना छोड़ दो लेकिन ब्रेकफास्ट हमेशा भरपेट करना चाहिए। ब्रेकफास्ट करने से स्वास्थ्य भी सही रहता हैं। ब्रेकफास्ट में बहुत सी बिमारियों से बचने की क्षमता होती हैं|
अक्सर आपने कुछ लोगों को कहते सुना होगा कि ब्रेकफास्ट हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि ब्रेकफास्ट करने और न करने से कोई अंतर नहीं पड़ता है। इस संदर्भ में मेदांता द मेडिसिटी, गुडग़ांव की चीफ न्यूट्रिशनिस्ट एवं डायबिटीज एजूकेटर शुभदा भनोत कहती हैं कि अगर आप स्वस्थ रहना चाहती हैं तो हर दिन बगैर किसी अवरोध के ब्रेकफास्ट करना बहुत जरूरी है।
कई शोध-अध्ययनों से भी यह बात साबित हुई है कि ब्रेकफास्ट करने वाले लोगों का ब्रेकफास्ट न करने वाले लोगों की तुलना में न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है और वजन भी नियंत्रित रहता है। ब्रेकफास्ट करने से बॉडी फिट और स्लिम रहती है।
साथ ही दिमागी तनाव भी नहीं होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रेकफास्ट करने से शरीर में दिनभर चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है। रात में सात-आठ घंटे की नींद लेने के बाद सुबह ब्रेकफास्ट लेना इसलिए आवश्यक है क्योंकि इससे शरीर के मेटाबॉलिज्म को सुचारु रूप से सक्रिय करने में मदद मिलती है|
शुभदा भनोत कहती हैं कि ब्रेकफास्ट लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके ब्रेकफास्ट में कांप्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स (सबुत अनाज), प्रोटीन्स, विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर आदि जरूर हों। ये सारे पोषक तत्व प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आपके ब्रेकफास्ट में गेहूं, रेशेदार सब्जियां और फल, दूध और दूध से बने अन्य उत्पाद, शहद, ड्राई फ्रूट्स आदि जरूर शामिल हों।
शुभदा भनोत का कहना है कि अगर आप ब्रेकफास्ट नहीं करती हैं तो जाहिर है कि लंच टाइम आते-आते आपको काफी भूख लग जाएगी और इस कारण आपकी खाने की मात्रा भी बढ़ जाएगी। इसके साथ न चाहते हुए भी आपके खाने में ढेर सारे जंक फूड्स शामिल हो सकते हैं। यह तो आपको पता ही होगा कि जंक फूड में पोषक तत्व नहीं होते हैं। ऐसा होने पर न चाहते हुए भी आप कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं से पीडि़त हो सकती हैं। इसलिए आप कितनी भी व्यस्त क्यों न रहती हों। ध्यान रखिए ब्रेकफास्ट न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, बल्कि आपके परिवार के लिए ब्रेकफास्ट बहुत आवश्यक है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News