![इस तरह दे अपना डिसेंट लुक इस तरह दे अपना डिसेंट लुक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/decent-look.jpg)
![give decent look in parties](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/decent-look.jpg)
आजकल की तड़क भड़क लाइफस्टाइल में मासूमियत ख़त्म सी होती जा रही हैं ऐसे में अगर किसी दिन आप डिसेंट सा दिख भी जाते हैं तो लोग पूछने लगते हैं बीमार तो नहीं हो ना। लेकिन कभी कभी डिसेंट दिखना भी अच्छा रहता हैं। जी हाँ डिसेंट से आपकी मासूमियत झलकती हैं जिसे लोग पसंद भी किया करते हैं।
अगर आप भी ऐसी ख्वाहिश रखते हैं तो हमारे पास है कुछ कूल टिप्स जो आपकी पर्सनॉलिटी में चार चांद लगा देंगे.
1- आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सारा दिन के ऑफिस के बाद थकान दिखना लाजिमी है इसलिए पार्टी में तैयार होने से पहले एनर्जाइजिंग स्क्रब क्रीम का इस्तेमाल करें. इससे चेहरे की कोशिकाओं में जान आएगी और खुद भी तरोताजा महसूस करेंगे.
2- पार्टी में जाएं और आपके बाल रूखे और बेजान दिखें तो लोग दूर से ही देखकर भागेंगे. इसलिए आप ड्राई शैंपू करें और बालों में चमक लाने के लिए जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
3- डियोड्रेंट के अलावा अच्छे परफ्यूम का भी इस्तेमाल करें. ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की अपनी ही बात होती है.
4- नाखूनों को जरूर काटें क्योंकि पार्टी में अक्सर खाने की प्लेट और गिलास पकड़ते समय नाखून दिख जाते हैं उनकी गंदगी हमारे व्यक्तित्व पर गलत प्रभाव डालते हैं.
5- पार्टी में जाने से पहले माउथवाश जरूर रखें या फिर इलायची, सौंफ जरूर खाएं ताकि मुंह की दुर्गंंध से आप से लोग घृणा न करने लगें.