नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने निजी कारणों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) को बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। क्रिकेट ऑस्टेलिया के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।
आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब को यह दूसरा झटका लगा है, जब स्टोइनिस को आईपीएल छोड़ना पड़ा। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल भी साइड स्ट्रेन के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
हालांकि ग्लेन मैक्सवेल अपनी फॉर्म से भी जूझ रहे थे लेकिन स्टोइनिस शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक शतक जमाया और तीन विकेट भी चटकाए।
स्टोइनिस ने आईपीएल के इस सत्र में 135.18 के स्टाइक रेट से 146 रन कूटे हैं जबकि 8.43 की औसत से आठ विकेट चटकाए। स्टोनिइस के बाहर होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के विदेशी खिलाड़ी कम हो गए हैं और आगे के मुकाबलों में उससे अपनी अंतिम एकादश के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है।