नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने मंगलवार को 2016 की रैंकिंग जारी की, इस रैंकिंग के मुताबिक भारत में स्थिति काफी गंभीर है । 118 देशों की सूची में भारत 97वें स्थान पर होना वाकई चिंता की बात है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत पोषण के मामले में अब भी काफी पीछे है। भारत के कई पड़ोसी देश जैसे नेपाल, श्रीलंका, चीन और बांग्लादेश इस इंडेक्स में भारत से कहीं बेहतर स्थिति में हैं।
पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान भारत से भी पीछे हैं। बेहद गरीब अफ्रीकी देशों की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है।
इस इंडेक्स के जरिए विभिन्न देशों में कुपोषण की स्थिति का आकलन किया जाता है। इन नतीजों से यह साफ हो जाता है कि भारत में भुखमरी की स्थिति काफी गंभीर है।
इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने यह वार्षिक सूचकांक तैयार किया है। साल 2000 में भारत 83वें पायदान पर था जबकि 2008 में 102वें स्थान पर। इन आंकड़ों से तो यही स्पष्ट होता है कि पोषण के मामले में 15 साल पहले के मुकाबले आज हमारी स्थिति बिगड़ी ही है।