Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के लिए सोमवार को मुम्बई में रोड शो – Sabguru News
Home Business ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के लिए सोमवार को मुम्बई में रोड शो

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के लिए सोमवार को मुम्बई में रोड शो

0
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के लिए सोमवार को मुम्बई में रोड शो
first roadshow on monday in mumbai ahead global rajasthan agritech meet 2016
global rajasthan agritech meet 2016
first roadshow on monday in mumbai ahead global rajasthan agritech meet 2016

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा नवम्बर माह में जयपुर में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016‘ (ग्राम) के प्रचार-प्रसार के लिए पहला रोड शो सोमवार को मुम्बई में होगा।

राज्य के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी मुम्बई रोड शो का नेतृत्व करेंगे। यह रोड शो राज्य सरकार के 10 अगस्त तक देशभर में आयोजित होने वाले रोड शो की श्रृंखला का एक भाग है।

मुम्बई जाने वाला प्रतिनिधिमंडल इस रोड शो के दौरान निवेशकों और प्रतिभागियों को ‘ग्राम‘ के उद्देश्यों के बारे में बताएगा। ‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है।

रोड शो के दौरान ‘ग्राम‘ पर एक लघु फिल्म, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और इन्वेस्टर्स गाइड के जरिए राजस्थान में कृषि क्षेत्र में उपलब्ध निवेश के अवसरों के बारे में बताया जाएगा और राज्य को पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त रोड शो के जरिए हितधारकों को राज्य के कृषि एवं अन्य सम्बद्ध क्षेत्रों में लागू नए अधिनियमों, अनुदानों एवं नीतियों की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम में राज्य में कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में निवेश में रूचि रखने वाले अनेक संगठनों एवं उद्योगपतियों की व्यापक भागीदारी की सम्भावना है।

मुम्बई रोड शो के दौरान कृषि मंत्री एवं अधिकारियों द्वारा व्यापार जगत के प्रमुखों तथा अग्रणी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।