Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेयो कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आठ जनवरी से – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer मेयो कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आठ जनवरी से

मेयो कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आठ जनवरी से

0
मेयो कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आठ जनवरी से
Global Round Square Conference held on January 8 in Mayo College ajmer
Global Round Square Conference held on January 8 in Mayo College ajmer
Global Round Square Conference held on January 8 in Mayo College ajmer

अजमेर। अजमेर के मेयो कॉलेज में आठ जनवरी से ग्लोबल राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।

अन्तराष्ट्रीय स्तर की इस कॉन्फ्रेंस में भारत सहित 8 देशों से 41 स्कूलों के 353 विद्यार्थी भाग लेंगे।

जल संरक्षण पर आधारित इस कॉन्फ्रेंस में आने वाले बच्चों को राजस्थान की लोक कला और सांस्कृतिक विरासत में जल संरक्षण के आयामों से भी अवगत करवाया जाएगा।

इस कॉन्फ्रेंस का पूरा आयोजन 11 से 13 वर्ष के बच्चे करेंगे और इस में भाग लेने आने वाले बच्चे भी इसी आयु वर्ग के होने है।

कॉन्फ्रेंस के दौरान जल संरक्षण और उस के महत्व पर चर्चा होगी। साथ ही बच्चों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया जाएगा।