नई दिल्ली। विदेशों में तेजी के रूख के बीच घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 230 रूपये की तेजी के साथ 29,380 रूपये प्रति दस ग्राम हो गये।
वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 850 रुपये चढकर 41,000 के स्तर पार कर 41,800 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक विदेशों में मजबूत रूख और शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई।
न्यूयार्क में कल सोने के भाव 0.25 फीसदी बढकर 1191.30 डालर और चांदी के भाव 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 17.12 डालर प्रति औंस हो गये। दिल्ली में सोना 99 .9 और 99.5 शुद्धता के भाव 230 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,380 रूपये और 29,230 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।
गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,300 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 850 रूपये की तेजी के साथ 41,800 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1185 रूपये चढकर 41,830 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72,000 से 73,000 रूपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए।