Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोवा उपचुनाव : भाजपा ने पणजी और वालपोई सीटें जीतीं - Sabguru News
Home Breaking गोवा उपचुनाव : भाजपा ने पणजी और वालपोई सीटें जीतीं

गोवा उपचुनाव : भाजपा ने पणजी और वालपोई सीटें जीतीं

0
गोवा उपचुनाव : भाजपा ने पणजी और वालपोई सीटें जीतीं
goa bypoll results : manohar parrikar wins panji seat by margin of 4803 votes
goa bypoll results : manohar parrikar wins panji seat by margin of 4803 votes
goa bypoll results : manohar parrikar wins panji seat by margin of 4803 votes

पणजी। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को गोवा के पणजी और वालपोई दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट 4,803 वोटों से जीती। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 10,066 वोटों से वालपोई सीट पर जीत का झंडा बांधा।

पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरिश चोडंकर को 4,803 वोटों से पटखनी दी। पर्रिकर को 9,862 वोट मिले जबकि चोडंकर को 5,059 वोट मिले। गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पर्रिकर ने जीत के बाद पत्रकारों को बताया कि मुझे जीतने की उम्मीद थी। पर्रिकर की जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें इस अभूतपूर्व जीत की बधाई दी।

चोडंकर ने कहा कि वह बेशक चुनाव हार गए हों लेकिन पणजी के लोगों ने उनका जीत लिया है। चोडंकर ने संवाददाताओं को बताया कि मैं संख्या के आधार पर हार गया हूं लेकिन पणजी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है।

वालपोई सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राणे को 16,167 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रॉय नाइक को 6,101 वोट मिले। गोवा में 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में लगभग 75 फीसदी मतदान हुआ था।

मार्च 2017 में केंद्र में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य की राजनीति में पर्रिकर वापस लौट आए थे, जिसके बाद इस सीट से भाजपा के विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर ने इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी बन पड़ा था।

वालपोई सीट पर कांग्रेस के विधायक राणे ने इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ।