पणजी। स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये 28 मई को ‘गोवा गोइंग पिंक 2017’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 2,500 से अधिक महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है।
आयोजकों ने कहा कि महिला फिटनेस और स्तन कैंसर जागरूकता से जुड़े विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने मिलकर शहर में इस मैराथन का आयोजन किया है जिसमें 2,500 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है जो सभी महिलाएं होंगी।
आयोजकों के अनुसार ‘गोवा गोइंग पिंक’ मैराथन का आयोजन पिंकाथन के अंतर्गत किया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना है।
आयोजकों ने कहा कि यह मैराथन तीन वर्गों – तीन किमी, पांच किमी और 10 किमी वर्ग में कराई जाएगी।