Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोवा में पेट्रोल पर वैट 2 फीसदी बढ़ा - Sabguru News
Home Business गोवा में पेट्रोल पर वैट 2 फीसदी बढ़ा

गोवा में पेट्रोल पर वैट 2 फीसदी बढ़ा

0
गोवा में पेट्रोल पर वैट 2 फीसदी बढ़ा
Goa government hikes VAT on petrol by two percent
Goa government hikes VAT on petrol by two percent
Goa government hikes VAT on petrol by two percent

पणजी। गोवा सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाला वैट दो फीसदी बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमत बढ़कर 63.43 रुपए प्रति लीटर हो गई है। सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल पर लगने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) 15 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि इस वृद्धि के बाद भी यहां पेट्रोल महाराष्ट्र के मुकाबले लगभग 14 रुपए और कर्नाटक के मुकाबले लगभग सात रुपए सस्ता रहेगा (ये दोनों राज्य गोवा के पड़ोसी हैं)।

प्रवक्ता ने कहा है कि वैट में वृद्धि गोवा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर को तर्कसंगत बनाने के लिए की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि गोवा में पेट्रोल पर वैट कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर काफी कम था। ग्राहकों पर अधिक बोझ न डालते हुए इनकी कीमतों में तर्कसंगत अंतर लाने के लिए ही सरकार ने वैट में दो फीसदी की वृद्धि का फैसला किया।