Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोवा : कब्रिस्तान में 100 से अधिक धार्मिक चिन्हों में तोड़फोड़ – Sabguru News
Home India City News गोवा : कब्रिस्तान में 100 से अधिक धार्मिक चिन्हों में तोड़फोड़

गोवा : कब्रिस्तान में 100 से अधिक धार्मिक चिन्हों में तोड़फोड़

0
गोवा : कब्रिस्तान में 100 से अधिक धार्मिक चिन्हों में तोड़फोड़
Goa : More than 100 graves in a Christian cemetery found demolished
Goa : More than 100 graves in a Christian cemetery found demolished
Goa : More than 100 graves in a Christian cemetery found demolished

पणजी। दक्षिण गोवा के एक कब्रिस्तान में सोमवार सुबह ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह क्रॉस और कब्रों के साथ लगाए जाने वाली पट्टी (प्लॉक) के साथ बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। 100 से अधिक क्रॉस और प्लॉक को तोड़ा गया है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि पणजी से 45 किलोमीटर दूर कुरचोरेम गांव के गार्डियन एंजेल कैथोलिक कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ही नष्ट कर दिया गया था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक रुपिंदर कुमार ने कहा कि हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पिछले एक महीने में चौथी घटना है जिसमें इन धार्मिक प्रतीकों के साथ तोड़फोड़ की गई है और उन्हें अपवित्र किया गया है।

गोवा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच के लिए पहले ही एक विशेष दल का गठन किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कुछ निहित स्वार्थी तत्व राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए यह कर रहे हैं।