पणजी। गोवा में इस वर्ष 16 दिसंबर से एक सप्ताह के लिए सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव संगीत, नृत्य, थियेटर, शिल्प और कला पर केंद्रित होगा।
महोत्सव की निदेशक, प्रीता सिंह ने कहा कि हम सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव के पहले संस्करण की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं और हमें विश्वास है कि यह महोत्सव भारत में कला को विकसित करने के तरीके में बदलाव लाएगा।
हम भारत में कला के पारंपरिक वर्गीकरण को खत्म करने की जरूरत को समझते हैं। यहां हर कला का विकास एकांत में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हम इस महोत्सव के माध्यम से बड़े रचनात्मक परिणामों को प्राप्त करने के लिए सभी कलाओं को एक मंच पर लेकर आएंगे।
हम दृश्य, प्रदर्शन और पाक कला पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कला में विविधता का उत्सव मना रहे हैं। महोत्सव का आयोजन 16 से 23 दिसंबर तक किया जाएगा।