नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने बुधवार को वर्ष 2002 के गोधरा कांड के मुख्य आरोपी फारुक भाणा को गिरफ्तार कर लिया। भाणा पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाने का आरोप है। इसमें 58 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।
14 साल से फरार फारुक भाणा को पंचमहल जिला के कलोल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है। गोधरा इसी जिला के अंतर्गत आता है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले फारुक धांतिया, कादिर गनी और सुलेमान को गिरफ्तार किया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) जेके भट्ट के अनुसार एटीएस को भाणा की पिछले दो-तीन महीने से तलाश थी लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में बुधवार को सफल हुई। आगे की जांच-पड़ताल के लिए उसे अब जांच अधिकारी को सौंप दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे। ट्रेन में आग लगाए जाने से 58 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।