जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को पुलिस हालांकि रविवार को मेडिकल जांच के लिए दिल्ली लेकर जाएगी लेकिन पुलिस उनके समर्थकों के संभावित उत्पात को लेकर भी सतर्कता बरत रही है।
आसाराम को जोधपुर पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने के दौरान हमेशा बड़ी संख्या में उनके समर्थक यहां डटे रहते हैं। उन्हें नियंत्रित करने के लिए हमेशा सौ से अधिक पुलिस जवान तैनात करने पड़ते है। ऐसा यहां तो संभव है, लेकिन दिल्ली के रास्ते में नहीं।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आसाराम को दिल्ली ले जाकर वापस सुरक्षित यहां लाना अपने आप में एक चुनौती है। आसाराम को पिछली बार मेडिकल जांच के लिए दिल्ली ले जाने पर उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था।
आसाराम को गिरफ्तार कर जोधपुर लाए जाने के दौरान हवाई जहाज में भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में सवार हो गए थे। उन्होंने पूरे रास्ते पुलिस के नाक में दम किए रखा।
इस बार पुलिस ने उनकी यात्रा को कई दिन टाला, लेकिन अब रविवार दोपहर को ले जाने की योजना है। समर्थकों के संभावित उत्पातके चलते से अंतिम क्षणों में उनको ले जाने के समय को बदला भी जा सकता है। दो हथियारबंद अधिकारी आसाराम के साथ हवाई जहाज से दिल्ली जाएंगे।