नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने 46वां जन्मदिन मनाने के एक दिन बाद सोमवार को छुट्टियां मनाने के लिए विदेश रवाना हो गए हैं। हालांकि इस बार उन्होंने ट्वीट करके छुट्टी पर जाने की जानकारी साझा की लेकिन यह नहीं बताया कि कहां जा रहे हैं।
राहुल ने ट्विटर पर कहा कि कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा रहा हूं। कल मुझसे मुलाकात करने और शुभकामना देने वालों का फिर से धन्यवाद। आपके स्नेह के लिए आभार।
राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा की वजह से हमेशा विरोधी पार्टियों के निशाने पर रहे हैं। इस बार राहुल गांधी विदेश यात्रा पर उस वक्त निकले हैं, जब पार्टी में उनकी ताजपोशी की पुरजोर मांग उठ रही है।
पिछले साल राहुल गांधी 56 दिनों के अवकाश पर थे और इसको लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने बजट सत्र के दौरान राहुल के अनुपस्थित रहने को लेकर मुद्दा बनाया था।
46 साल के राहुल गांधी के सामने कई बड़ी राजनीतिक चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो यह कि यदि उनकी ताजपोशी हो गई तो कैसे वे कांग्रेस का खोया हुआ आत्म विश्वास कैसे वापस जाग्रत करेंगे, जबकि उनके उपाध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस कई चुनावों में हार झेल चुकी है।