Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दुनियां में इन 7 जगह गए तो खतरे में पड सकती है लाइफ - Sabguru News
Home Latest news दुनियां में इन 7 जगह गए तो खतरे में पड सकती है लाइफ

दुनियां में इन 7 जगह गए तो खतरे में पड सकती है लाइफ

0
दुनियां में इन 7 जगह गए तो खतरे में पड सकती है लाइफ
Going to these dangerous places in the world, you can lose your precious life
Going to these dangerous places in the world, you can lose your precious life
Going to these dangerous places in the world, you can lose your precious life

हर किसी की चाहत एवं शोक होता है कि लाइफ में वह देश और विदेश के हर एक कोने में जाए और वहां का लुत्फ उठाए। लेकिन सोचो अगर आपका यही शौक आपके लिए जानलेवा साबित हो जाये तो? आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जो आपके लिए खतरनाक है । यहाँ जाने से पहले जरूर सोच लें आज:- हम आपको बताने जा रहे हैं, ट्रेवल टिप्स के बारें में जिसने दुनिया की सबसे घटिया जगहों की सूची जारी की है। यहां घूमना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।


दुनिया की सबसे घटिया जगहें

Going to these dangerous places in the world, you can lose your precious life
Going to these dangerous places in the world, you can lose your precious life

1.दमिश्क, सीरिया:-
सीरिया के हालातों से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, हालांकि सीरिया की राजधानी दमिश्क के हालत ठीक थ, लेकिन फिलहाल वहां जाना भी अब खतरे से खाली नहीं है। सीरिया में पिछले पांच सालों से सिविल वॉर चल रहा, यहां विद्रोहियों के साथ-साथ ISIS के आतंकियों ने तबाही मचा रखी है ऐसे हालात में सीरिया और दमिश्क जाना मौत को दावत देने जैसा है।
2. पोर्ट ओ प्रिंस, हैती:-
कभी खुबसूरत शहर के नाम से मशहूर पोर्ट ओ प्रिंस 2010 में आये भूकम्प बर्बाद हो चुका है। आज 7 साल होने के बाद भी यहां के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में यहां जाना अपने आपको परेशानी में डाल सकता है।
3. सोमालिया, मोगादिशु:-
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के बारे में कहा जाता है कि यह अफ्रीका महाद्वीप का सबसे हिंसक शहर है। 1990 से यहां हिंसा का दौर जारी है, यहां आये दिन आतंकी हमला होने के साथ ही रोज ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया जाता है जो डर और अस्थिरता पैदा करने के लिए काफी है। ऐसे हालत में यहां घूमने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
4.नार्थ कोरिया, प्योंगयांग:-
नार्थ कोरिया का नाम सुनते ही ज़ेहन में एक तस्वीर आती है तानाशाह किम जोंग की, आपको बता दें कि दुनिया का सबसे सीक्रेट देश नार्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में जाना खतनाक हो सकता है। यहाँ कानून बड़े ही शख्त है खासकर विदेशी सैलानियों को कही आने जाने और किसी से बात करने पर भी नज़र रखी जाती है। यहाँ पर अकेले घूमना और फोटो खींचने की तो शख्त मनाही है। यहाँ कानून इतने कठोर है कि छोटी सी बात के लिये आपको सीधे जेल जाना पड़ सकता है।
5.युक्रेन, कीव:-
अगर कही घूमने जा रहे है तो गलती से भी कीव ना जाये, क्योंकि युक्रेन की राजधानी कीव में कई सालों से संघर्ष चल रहा है जिससे वहां का माहौल बेहद ख़तरनाक और डरावना है। यहाँ सालों से सरकार विरोधी आंदोलन चल रहे है, जिसमें कई लोगो की जान चली गई है और पूरे शहर को लगभग बर्वाद कर दिया गया है। वहीं रुसी मिलिट्री भी इस आन्दोलन में आग में घी का काम कर रही है। शहर का सुरक्षा व्यवस्था ठप पड़ गई है ऐसे में यहाँ जाना खतरनाक है।
6.मेक्सिको,सियुदाद जुआरेज:-
मेक्सिको का यह शहर दुनिया की सबसे असुरक्षित जगहों में से एक है। यहां रहना खतरे से खेलने के समान है, क्योंकि यहां मर्डर, किडनेपिंग और सड़कों पर सरेआम जिन्दा जला देना आम बात है। इसके साथ ही यहां पर ड्रग्स कार्टेल एक्टिव है, जिसकी वजह से इस शहर में क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
7.बांग्लादेश, ढाका:-
बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाना भी सेफ नहीं है, यहां प्रदूषण आवोहवा पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है। वैसे आपको बता दें कि पॉल्यूशन में ढाका का नाम पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर आता हैं ।

यह भी पढ़े:-