मुंबई। अभिनेत्री रिचा चड्ढा इन दिनों अलग-अलग खबरों को लेकर मीडिया में हैं। उनको लेकर ताजा खबर ये है कि पहली बार किसी अमरीकन सीरीज में काम करने के लिए रिचा चड्ढा वहां पंहुची हैं। बुधवार की रात को इस सीरिज के लिए रिचा अमरीका रवाना हुईं।
खबरों के मुताबिक, लास एजेंल्स में रिचा एक मिनी टीवी सीरिज में एक वकील का किरदार निभाने जा रही हैं। हिदुस्थान समाचार से रिचा चड्ढा ने रवानगी से पहले कहा कि वे अप्रेल में भारत लौट आएंगी, जहां उनको एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है।
अमरीकन सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें तीन प्रमुख किरदारों में से एक किरदार रिचा का है। खबर के अनुसार ये एक कोर्टरूम ड्रामा वाली सीरीज है, जिसमें शिकागो में रंगभेद के चलते हिंसात्मक घटनाओं को कहानी का आधार बनाया गया है।
रिचा चड्ढा वकील साहिबा के तौर पर रंगभेद से जुड़ा एक केस अदालत में लड़ती हैं। अभी तक अमेरिकन सीरिज क्वांटिको में काम करने को लेकर प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में रही हैं। रिचा चड्ढा इस सीरिज के अलावा जल्दी ही अमरीकन फिल्म ‘लव सोनियो’ का भी हिस्सा बनने जा रही हैं।
तबरेज नूरानी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में स्लमडॉग मिलेनियर फेम फ्रीडा पिंटो और हॉलीवुड की मशहूर स्टार डेनी मूर के भी काम करने की खबरें हैं। इन खबरों के अलावा रिचा चड्ढा को लेकर हाल ही में दो दूसरी खबरें भी मीडिया में रहीं।
पहली खबर थी कि अपने आने वाली किसी फिल्म के लिए उन्होंने गायिकी की है और दूसरी खबर थी कि वे जल्दी ही एक उपन्यास लिखने जा रही हैं।
इस साल रिचा चड्ढा भारतीय परदे पर भोली पंजाबन बनकर वापसी करेंगी। फुकरे की सीक्वल के तौर पर बनी फुकरे रिटर्नस की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बार कहा जा रहा है कि भोली पंजाबन एक्शन सीन भी करती नजर आएंगी।