नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर बने दबाव की वजह से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए टूटकर 30250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 1100 रुपए की गिरावट लेकर 39200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी।
समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक बाजार में सोना और चांदी पर काफी दबाव रहा। सोमवार काे सोना जहां 1294.12 डॉलर प्रति औंस पर रहा था वहीं सप्ताहांत पर यह 17.26 डॉलर की गिरावट लेकर 1276.86 डॉलर प्रति औंस पर गया।
इसी तरह से अमरीकी सोना वायदा सप्ताह की शुरूआत में 1293.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा था जो शुक्रवार को 10.50 डॉलर की गिरावट लेकर 1283.10 डॉलर प्रति औंस पर गया।