नई दिल्ली। आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग घटने और कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और सोना 20 रुपये की गिरावट के साथ 28,710 रपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान से चांदी भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 40,100 रुपये प्रति किलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विकेताओं की मांग में गिरावट के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। गत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में कुल 430 रुपये की तेजी आई थी।
सिंगापुर में सोना 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,174.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.39 डॉलर प्रति औंस रह गया। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 20-20 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,710 रुपये और 28,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए गिन्नी 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
चांदी तैयार 500 रुपये की गिरावट के साथ 40,100 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 470 रपये की गिरावट के साथ 40,110 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपये और बिकवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।