Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोने-चांदी में गिरावट,सोना प्रति दस ग्राम 25,750 पर - Sabguru News
Home Business सोने-चांदी में गिरावट,सोना प्रति दस ग्राम 25,750 पर

सोने-चांदी में गिरावट,सोना प्रति दस ग्राम 25,750 पर

0
सोने-चांदी में गिरावट,सोना प्रति दस ग्राम 25,750 पर
gold and silver prices are plunges on weak global cues and low demand, gold at Rs 25 750 per ten grams
gold and silver prices are plunges on weak global cues and low demand, gold at Rs 25 750 per ten grams
gold and silver prices are plunges on weak global cues and low demand, gold at Rs 25 750 per ten grams

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख और घरेलू स्तर मांग कम होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 150 रुपए टूटकर 25,750 रुपए प्रति दस ग्राम आ गया है। वहीं चांदी भी 275 रुपए लुढ़ककर साढ़े तीन महीने के निचले स्तर पर 34,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोना हाजिर 0.37 फीसदी गिरकर 1077.8 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 1.2 डॉलर गिरकर 1076.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोतरी जल्द ही शुरू करने के संकेत के कारण दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है।

न्यूयॉर्क के फेड प्रमुख विलियम डूडले ने कहा कि हमें लगता है कि महँगाई अपेक्षित समय से पहले ही दो प्रतिशत पर आ जाएगी। ब्याज दर बढ़ोतरी की शुरुआत के लिए फेड रिजर्व इसका ही इंतजार कर रहा है।

इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से भी इसपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस बीच लंदन एवं न्यूयॉर्क में शुक्रवार को चाँदी हाजिर 0.5 प्रतिशत गिरकर 14.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

विदेशी बाजारों के प्रभाव से सोना स्टैंडर्ड में 150 रुपए की गिरावट रही और यह 25,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह इसकी दो लगातार कारोबारी दिवस की बढ़त के बाद की गिरावट है।

सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के बाद 25,600 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी सौ रुपए कमजोर होकर 22,200 रुपए पर आ गई ।औद्योगिक मांग उतरने से चांदी हाजिर 275 रुपए गिरकर 34,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो छह अगस्त के बाद का इसका निचला स्तर है।

चांदी वायदा भी 295 रुपए लुढ़ककर 33,590 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस बीच सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 48 हजार रुपए एवं 49 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी नरमी के कारण दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आयी है। उन्होंने कहा कि इनकी कीमतें आगे भी वैश्विक रुख एवं स्थानीय माँग पर निर्भर करेंगी।