नई दिल्ली। वैश्विक स्तर कमजोर रूख और घरेलू बाजार में मांग कम होने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की गिरावट के साथ 25,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाजार में गुरुवार को सोना छह साल और घरेलू मार्केट में चार माह के निचले स्तर पर आ गया है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन की ओर से इस माह ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए जाने के बाद सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है। इसके अलावा डॉलर में मजबूती से भी सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में गिरावट का असर घरेलू सर्राफा मार्केट पर होगा और अगले 15 दिन में भाव 25,000 रुपए के नीचे आ सकता है।
सिंगापुर में सोने के भाव गिरकर 1,045.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं,जो कि फरवरी 2010 के बाद का निचला स्तर है। जबकि, यूएस गोल्ड फ्यूचर 1045.40 डॉलर प्रति औंस तक आया गया है।
यह अक्टूबर वर्ष 2009 के बाद का निचला स्तर है। बाजार सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए टूटकर 25,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आने का मुख्य कारण वैश्विक स्तर गिरावट और घरेलू स्तर पर मांग न होना है।