Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Gold monetization scheme will be attractive
Home Business गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम बनेगी आकर्षक!

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम बनेगी आकर्षक!

0
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम बनेगी आकर्षक!
Gold monetization scheme will be attractive
Gold monetization scheme will be attractive
Gold monetization scheme will be attractive

मुंबई। सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को आकर्षक बनाने में जुटी हुई है। सीएनबीसी-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एमएमटीसी गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा सोने की नीलामी के लिए आकर्षक नियम लेकर आने वाला है।

सूत्रों का कहना है कि सोने की नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है और गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा सोने की नीलामी होगी। एमएमटीसी सोने का ई-ऑक्शन करेगा और ई-ऑक्शन का ड्राफ्ट तैयार है।

माना जा रहा है कि ई-ऑक्शन के ड्राफ्ट को जल्द अंतिम मंजूरी मिलेगी। ड्राफ्ट के मुताबिक नीलामी का बेस प्राइस लंदन मेटल एक्सचेंजे में पिछले दिन की औसत कीमत से तय होगा। नीलामी के वक्त गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी भी जोड़ी जाएगी।

सूत्रों की मानें तो ड्राफ्ट के मुताबिक नीलामी में गोल्ड का मिनिमम लॉट साइज 5 किलो होगा। एक बार में 10 लॉट से ज्यादा के लिए नीलामी नहीं होगी। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बेस प्राइस का 10 फीसदी जमा करना होगा।

नीलामी जीतने के बाद 5 दिनों के भीतर पूरी रकम जमा करानी होगी। नीलामी में रखे जाने वाले सोने की प्योरिटी का सर्टिफिकेट होगा।