नई दिल्ली। विदेशों में सोने में तेजी के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये गिरकर 29,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने से चांदी में 50 रुपये का सुधार हुआ और यह 41,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सोने की मांग में नरमी रही पर विदेशों में मजबूती के समाचार से इसकी गिरावट कुछ सीमित रही।
सिंगापुर में सोना 0.12 फीसदी सुधर कर 1,206 डॉलर प्रति औंस पर बोला जा रहा था। डॉलर के कमजोर होने से विदेशों में सोने में चमक बढ़ी हुई थी। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 70-70 रुपए घटकर क्रमश: 29,630 रुपये और 29,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी 24,300 रपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर 50 रुपये सुधर कर 41,600 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी इतनी ही तेजी के साथ 41,450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का, लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहा।