नई दिल्ली। नोटबंदी से बाजार में नकदी की दिक्कतों से मांग में कमी आने और विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 100 रुपए घट कर 28,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्मातों की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी 100 रुपए की तेजी के साथ 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिनों की नीतिगत बैठक आज शुरु होने के पहले डॉलर के मजबूत होने और सोने में गिरावट आने से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों पर दवाब रहा। फेडरल रिजर्व की बैठक के संदर्भ में अनुमान है कि वे नीतिगत सख्ती बरतते हुए ब्याज दर में वृद्धि कर सकते हैं जिससे सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की अपील कम हो गयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,160.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी के कारण बाजार में मौजूदा नकदी संकट के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सरकार ने आठ नवंबर को कालाधन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत 500 रुपए और 1,000 रुपएके पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था जिसके कारण बाजार में नकदी की दिक्कतें पैदा हो गयी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 100 – 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28,450 रुपए तथा 28,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी।
हालांकि, गिन्नी की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 100 रुपए के सुधार के साथ 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 270 रुपए की तेजी के साथ 41,490 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 73,000 प्रति सैंकड़ा पर अवरिवर्तित बंद हुई।
बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 – 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,550 रुपए तथा 28,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। विगत दो कारोबारी सत्रों में सोने में 260 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 100 रुपए घटकर 24,100 रुपए प्रति आठ ग्राम रह गया। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए के सुधार के साथ 41,400 रुपए प्रति किलो हो गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 41,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 73,000 प्रति सैंकड़ा पर अवरिवर्तित रहे।