Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gold prices fall 500 rs
Home Breaking सोना 500 रुपये टूटा, 10 महीने के निचले स्तर पर

सोना 500 रुपये टूटा, 10 महीने के निचले स्तर पर

0
सोना 500 रुपये टूटा, 10 महीने के निचले स्तर पर
gold prices fall 500 rs
gold prices fall 500 rs
gold prices fall 500 rs

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट शुक्रवार (16 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही जहां इसके भाव 500 रुपए और टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 27,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

नोटबंदी के बाद नकदी संकट के मद्देनजर घरेलू हाजिर बाजार में मांग सुस्त पड़ने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव नहीं करने से चांदी में भी गिरावट आई। इसके भाव 1350 रुपए टूटकर 39,600 रुपए प्रति किलो रहे। व्यापारियों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में सोना 10 माह के निचले स्तर पर आ गया। इससे जहां डॉलर मजबूत हुआ वहीं सोने चमक फीकी पड़ी।

वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में सोना गुरुवार को 1.26 प्रतिशत टूटकर 1128.20 डॉलर प्रति औंस व चांदी 5.06 प्रतिशत गिरकर 15.95 डॉलर प्रति औंस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 500 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 27,750 रुपए व 27600 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। इससे पहले छह फरवरी को सोना 27,700 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ था।

गिन्नी के भाव 24,000 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 1350 रुपए गिरकर 39600 रुपए प्रति किलो व साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1365 रुपए टूटकर 39,610 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का भी टूटा और 1000 रुपए की गिरावट के साथ 71000/72000 रुपए (लिवाल/बिकवाल) प्रति सैकड़ा बंद हुए।