Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वैश्विक संकेतों के चलते Gold के भाव में आई तेजी - Sabguru News
Home Business वैश्विक संकेतों के चलते Gold के भाव में आई तेजी

वैश्विक संकेतों के चलते Gold के भाव में आई तेजी

0
वैश्विक संकेतों के चलते Gold के भाव में आई तेजी
gold prices rise 0.19 percent on Global cues
gold prices rise 0.19 percent on Global cues
gold prices rise 0.19 percent on Global cues

मुंबई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 रुपए अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,442 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

वैश्विक बाजारों के अच्छे रूझान के चलते सोने का वायदा भाव बुधवार को 0.19 प्रतिशत बढक़र 29,442 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। जिसमें 12,243 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने की अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 50 रुपए अथवा 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 324 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमरीका द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किए जाने में देर करने की उम्मीद से मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप व्यापारियों की ताजा सौदों की लिवाली से यहां वायदा कारोबार में सोने में तेजी आई।

इस बीच न्यूयॉर्क में मंगलवार को सोने की कीमत 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,244.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।