मुंबई। घरेलू बाजार में सोने की चमक बढऩे से एमसीएक्स पर सोना 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 31430 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 47490 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है।
बता दें कि एमसीएक्स पर सोना 31500 रुपए तथा ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1350 डॉलर के ऊपर है। तीन दिन में सोने की कीमत में करीब 50 डॉलर की तेजी आई है और घरेलू बाजार में भी इस दौरान सोना करीब 900 रुपए उछल चुका है।
हालांकि इसी बीच एबीएन एमरो ने सोने पर अपना अनुमान घटा दिया है। बैंक ने कहा है कि दिसंबर में अमरीका में 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ सकती है और इसके बाद हर 6 महीने में इसमें बढ़त जारी रहेगी।
ऐसे में दिसंबर तिमाही में सोने का औसत भाव 1325 डॉलर रहने का अनुमान है। साथ ही इस पूरे साल के दौरान सोने का औसत भाव 1272 डॉलर रह सकता है।