नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आयी तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 100 रुपये चमककर 27,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। ग्राहकी आने से चाँदी भी 650 रुपये की छलाँग लगाकर 39,650 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गयी।
लंदन से मिली जानकारी के मुताबिक, आज सोना हाजिर 2.65 डॉलर की बढ़त के साथ 1,134.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा की 1.7 डॉलर की तेजी के साथ 1,133.6 डॉलर प्रति औंस रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी गिरावट के कारण आज पीली धातु को बल मिला है। आम तौर पर डॉलर के कमजोर पडऩे से सोने में बढ़त देखी जाती है क्योंकि अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है जिससे माँग बढऩे के कारण इसके भाव बढ़ जाते हैं।
इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर 16.3 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। स्थानीय बाजार में गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये की तेजी के साथ 27,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 27,800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। हालाँकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,000 रुपये पर टिकी रही।
मंगलवार को कीमतों में भारी गिरावट के बाद कम भाव पर आयी ग्राहकी से आज चाँदी हाजिर 650 रुपये चमककर 39,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा भी 630 रुपये ऊपर 39,675 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। वहीं, सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 70 हजार तथा 71 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक तेजी से पीली धातु को बल मिला है जबकि चाँदी की औद्योगिक माँग आने से उसमें बढ़त देखी गयी है। उन्होंने कहा कि आगे भी दोनों कीमती धातुओं के दाम स्थानीय माँग तथा वैश्विक बाजार पर निर्भर करेंगे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)———–27,950
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)————27,800
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)———-39,650
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)———-39,675
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)———-70,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)———71,000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)—————24,000