Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gold Rs 170 and silver Rs 350
Home Business सोना 170 रुपये और चांदी 350 रुपये चमकी

सोना 170 रुपये और चांदी 350 रुपये चमकी

0
सोना 170 रुपये और चांदी 350 रुपये चमकी
gold Rs 170 and silver Rs 350
gold Rs 170 and silver Rs 350
gold Rs 170 and silver Rs 350

नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा चीन से बढ़ी मांग के कारण विदेशी बाजारों में पीली धातु में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रूपए चमककर 28,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका। औद्योगिक मांग बढऩे से चांदी भी 350 रुपये उछलकर 40,600 रूपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 11.75 डॉलर की तेजी के साथ 1,177.55 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 12.80 डॉलर चढक़र 1,178.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस सप्ताह की शुरुआत में 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे डॉलर के कमजोर होने से पीली धातु अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

घरेलू स्तर पर सोने में आज लगातार तीसरे और चांदी में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस तेजी रही है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 16.64 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय स्तर पर औद्योगिक माँग तथा जेवराती माँग में सुधार से चांदी की चमक आज भी बरकरार रही।

विश्लेषकों के अनुसार, सोने की इस चमक के पीछे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी का दिन करीब आना भी है। ट्रंप की नीतियों को लेकर अब भी बाजार में अस्थिरता बनी हुई है जिससे निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं।

ट्रंप ने कर दर घटाने और बुनियादी ढांचो में निवेश बढ़ाने की बात की है और अर्थशास्त्रियों के मुताबिक उनके इन कदमों से महंगाई दर बढ़ सकती है। इससे सोने को बल मिला है। पीली धातु का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश चीन ट्रंप के सत्ता ग्रहण करने के कारण उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों की वजह से अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है और इस वजह से संभवत वह अपने विदेशी मुद्रा भंडार के कुछ हिस्से को सोने के रूप में जमा कर रहा है, जिससे इसकी मांग चढ़ गई हैै।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड आज 170 रूपए चढक़र 28,720 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर 180 रूपए की तेजी के साथ 28,580 रूपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया। इसके साथ ही आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 200 रूपए चमककर 24,200 रूपए पर पहुंच गई।

बुधवार को 650 रूपए चढक़र 40,250 रूपए प्रति किलोग्राम पर बिकी चाँदी हाजिर में आज भी 350 रूपए की तेजी रही और यह 40,600 रूपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा में भी 380 रूपए का सुधार हुआ और यह भी 40,600 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 71 हजार तथा 72 हजार रूपए प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहे।

कारोबारियों ने बताया कि डॉलर के कमजोर होने से सोने में तेजी आई है। साथ ही घरेलू स्तर पर जेवराती मांग चढऩे से भी इसकी कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार और घरेलू मांग का असर जारी रहेगा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस प्रकार रहे भाव:-

सोना स्टैंडर्ड- 28,720 (प्रति दस ग्राम)
सोना बिटुर -28,580 (प्रति दस ग्राम)
चांदी हाजिर -40,600 (प्रति किलोग्राम)
चांदी वायदा-40,600 (प्रति किलोग्राम)
सिक्का लिवाली- 71,000 (प्रति सैकड़ा)
सिक्का बिकवाली- 72,000 (प्रति सैकड़ा)
गिन्नी – 24,200 (प्रति आठ ग्राम)